बिजली विभाग के लखन लाल यादव का सेवानिवृत्त हुआ
बालोद। डौंडीलोहारा के बिजली विभाग में लाइन इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ लखन लाल यादव का आज सेवानिवृत्त हुए वे लगातार विगत 20 वर्षों से डौंडीलोहारा के आसपास के ग्रामों में सेवाभाव और कर्तव्य निष्ठा के साथ निरंतर कार्य पर तैनात थे। इनके कार्य व सेवाभाव को देखकर बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार साहू, कनिष्ठ अभियंता विश्वनाथ सिंह ,चिरंजीव साहू एवं विद्युत वितरण के समस्त कर्मचारी उपस्थित होकर उन्हें निज निवास तक पहुंचा कर भावपूर्ण विदाई दिया गया।
