चूल्हा जलाते साड़ी में लगी आग, झुलस गई महिला, जान बचाने कुएं में भी कूदी, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल ,रायपुर में चल रहा इलाज

बालोद। ग्राम चिखली(गैंजी) में सुबह 7 बजे एक महिला कविता बाई गौर (28) सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के लिए आग जलाते समय झुलस गई। महिला चूल्हा जलाने के लिए मिट्टी तेल डाल रही थी इस दौरान मिट्टी तेल उनकी साड़ी में भी गिर गया था। जब वह माचिस जलाने लगी तो साड़ी में मिट्टी तेल के कारण गीला होने के कारण तेजी से चिंगारी ने आग पकड़ ली। देखते-देखते साड़ी पूरी तरह से जलने लगी। खुद को बचाने व आग बुझाने के लिए आनन-फानन में महिला कुएं में भी कूद गई। इस बात की खबर जैसे ही उनके पति रोहित व अन्य परिजनों को लगी कि वे कुएं के पास दौड़े आए और जैसे तैसे झुलसी हुई महिला को बाहर निकालने लगे। पहले तो उन्हें दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल में ले गए लेकिन वहां भी स्थिति न सुधरने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बालोद रेफर कर दिया।

फिर यहां भी उपचार के बाद रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया। जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला लगभग 90% तक झुलस गई है। चेहरे का ही कुछ हिस्सा बचा है हालांकि वह रिफर के दौरान बातचीत भी कर रही थी तो इलाज के दौरान काफी चीख रही थी। आनन-फानन में उन्हें बालोद से रायपुर एंबुलेंस रिफर किया गया।
पुलिस को दी बयान चूल्हा जलाते झुलसी कुएं में भी कूद गई

घटना की जानकारी मिलने के बाद बालोद पुलिस भी अस्पताल में महिला का बयान लेने के लिए पहुंची थी। जहां महिला ने ही पूरी आपबीती बताई। उन्होंने खुद ही कहा कि चूल्हा जलाते वक्त वह झुलस गई थी फिर आग लगने के बाद बुझाने के लिए वह कुएं में भी कूद गई थी। फिर घरवालों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया।