ब्रेकिंग न्यूज़ बालोद- काड़े, बरही में मिला आर्मी का जवान कोरोना पॉजिटिव, 20 जुलाई को लौटा था जम्मू से
बालोद। बालोद जिले से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बालोद ब्लॉक के रहने वाले ग्राम काड़े, बरही के रहने वाला एक आर्मी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 20 जुलाई को जम्मू से लौटा हुआ था और होम क्वॉरेंटाइन पर था। जिला प्रशासन द्वारा अब जिले में ही कोरोना जांच की सुविधा दी गई है। पीपरछेडी में जांच केंद्र बनाया गया है। जहां इस जवान का सैंपल आज ही जांच के लिए भेजा गया था। 2 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव है। अब जवान को जिला कोविड-19 अस्पताल बालोद में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। तो वही प्राइमरी संपर्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।