लापरवाही:काम करोड़ों का, सुरक्षा रत्ती भर नहीं ,सडक़ चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ परन्तु सुरक्षा मापदंडों का नहीं किया जा रहा पालन, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
नगरीय क्षेत्र में बगदई पुल से मोहड़ चौक तक लगभग 3.60 किलोमीटर में सडक़ चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।नगर में बहुप्रतिक्षित सडक़ चौड़ीकरण का कार्य चंद दिनों पूर्व प्रारंभ किया गया है। लगभग 18 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले सडक़ चौड़ीकरण कार्य में रत्ती भर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान रोड के दोनों ओर खुदाई होने से अधिकांश समय यहां जाम की स्थिति बन रही है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत् नगरीय क्षेत्र में बगदई पुल से मोहड़ चौक तक लगभग 3.60 किलोमीटर में सडक़ चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है और विभाग द्वारा लेखराम साहू को इसका टेण्डर दिया गया है। नगरीय क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर अतिक्रमण होने के कारण अब विवाद की स्थिति से बचते हुए मुख्य आबादी के बाहर सडक़ चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
इसके अंतर्गत सर्वप्रथम गर्ल्स हॉस्टल से लेकर एसडीएम कार्यालय और निष्ठा वेल्डिंग तक सर्वप्रथम मुख्य सडक़ को छोडक़र लगभग 3 मीटर खुदाई किया जा रहा है। प्रथम चरण में खुदाई वाले भाग में डस्ट आदि डालकर लेबलिंग किया जा रहा है। पता चला है कि खुदाई का काम तो बगदई पुल तक होना था, लेकिन बीच में हरा भरा पेड़ आने के कारण एक ओर आधे बीच में काम रोककर अब नगर पंचायत व थाना साईड में खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षा के नहीं किये जा रहे उपाय
सडक़ चौड़ीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। चौड़ीकरण कार्य के तहत् लगभग चार से पांच फुट गड्ढा किया जा रहा है, लेकिन रोड में कहीं पर भी स्टापर आदि का प्रबंध नहीं किया गया है। जबकि नियमानुसार ठेकेदार द्वारा खुदाई वाले स्थान पर छोटे छोटे स्टॉपर चाहे वह प्लास्टिक का ही क्यों न हो, लगाना चाहिये, ताकि सडक़ पर चलने वाले दुपहिया, चारपहिया सहित भारी वाहनों को दूर से ही रोड के साइड में खतरा होने का अनुमान हो जाये।
बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह में सुरक्षा की इस अनदेखी के कारण कुछ दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। वहीं रात के अंधेरे में कुछ चारपहिया वाहन चालक भी धोखा खा चुके हैं। लेकिन गंभीर दुर्घटना घटित न होने के कारण किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हो पाया और पुलिस में किसी ने इसकी रिपोर्ट भी नहीं की।
यहां निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है
जिनके ऊपर निर्माण कार्य और सुरक्षा की मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी है। दोनों ओर खुदाई, रोज लग रहा जाम सडक़ चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत मुख्य मार्ग के दोनों ओर खुदाई होने से अब आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके कारण रोज जाम लग रहा है। वहीं जाम को क्लीयर करने के लिए न तो ठेकेदार की ओर से कोई वर्कर या सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया है और न ही पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे रही है। आज भी दिनभर इस मार्ग पर वाहनों का जमावाड़ा लगा रहा और लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे।