कुंजलाल साहू और विपिन कुमार झा बने अतिरिक्त लोक अभिभाषक
जिला न्यायालय में अतिरिक्त लोक अभियोजक नियुक्त किया है
दैनिक बालोद न्यूज/प्रेम प्रकाश साहू/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन के विधि विधायी कार्य विभाग द्वारा शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता कुंजलाल साहू और विपिन कुमार झा को जिला न्यायालय में अतिरिक्त लोक अभियोजक नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति से अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
कुंज लाल साहू विपिन झा
विधि और विधायी कार्य मंत्रालय रायपुर के अतिरिक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय द्वारा 25 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार राजनांदगांव जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कुंजलाल साहू और विपिन कुमार झा को अतिरिक्त जिला अभिभाषक नियुक्त किया है। अपनी इस नियुक्ति पर दोनों अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधि एवं विधायी मंत्री मो. अकबर, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं राज शासन का आभार व्यक्त किया है। जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने श्री साहू व श्री झा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।