रोड़ सेफ्टी मैच से वापस लौटने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हुए कोरोना से हुए संक्रमित
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।रायपुर से रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर लौटे सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। 23 मार्च को टूर्नामेंट का फाईनल जीतने के बाद भारतीय टीम 24 मार्च को रायपुर से रवाना हुई थी। रायपुर से लौटने के बाद ही उनकी तबीयत खराब लग रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं।