करेन्ट से युवक की मौत ,सर्विस तार सुधारने खंभे पर चढ़ा था
डोंगरगांव। समीपस्थ ग्राम बड़भूम में गुरूवार को सर्विस वायर सुधारने के लिए खंभे पर चढ़े एक युवक की करेण्ट लगने से अकाल मौत हो गई। घटना शाम लगभग सात बजे की बताई जा रही हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव के जगदीश राम साहू के घर की बिजली लाईन में कोई खराबी थी, जिस पर उसने गांव के बिजली सुधारने का छोटा – मोटा काम करने वाले खिलावन आ. अमसलाल साहू (20) को बुलाया। उसने जांच कर बताया कि सर्विस वायर में कोई खराबी है जिसके कारण मीटर तक बिजली सप्लाई सहीं ढंग से पहुंच नहीं पा रही हैं।
बिजली खंभा में जैसे चढ़ा लगा जोरदार करेंट
इसके बाद सर्विस वायर को चेक करने के लिए युवक सीढ़ी के सहारे बिजली खंभे चढ़ा और सर्विस वायर को जैसे ही पकड़ा, उसे जोरदार करेण्ट लगा। करेण्ट लगने से बुरी तरह से घायल खिलावन को परिजन रात्रि में ही स्थानीय सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चेक करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया हैं। आज दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का अंतिम संस्कार ग्राम बड़भूम में किया गया।