चावल के दानों से बना रही बालोद की महिलाएं राखी, खरीदने हैं तो आश्रय स्थल चले जाएं


बालोद।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह द्वारा रक्षा बँधन पर्व को ध्यान में रखकर कलात्मक राखियाँ तैयार की जा रही है जो काफी सस्ते दामों में आमजन को उप्लब्ध होगी। इस संबंध में नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपङा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले ने संयुक्त रूप से बताया गया कि विभिन्न समूहों के द्वारा कलात्मक राखियाँ तैयार की जा रही है। जो बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल में बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा।

इससे समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा एवं आम जन को सस्ते दामों पर सुन्दर राखी मिल पायेगा। शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर शरद कुमार ने बताया कि महिलाओं को राखी बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। जो चावल के दानों के अलावा अन्य कलाकृतियों के जरिए राखी बना रही है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।