दनगढ़ संकुल में नियमित चल रही ऑनलाईन कक्षाएं

मोहला/आज प्रदेश में कोरोना के चलते स्कूल बंद है, तब संकुल के शिक्षक छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर के तहत नियमित रूप से ऑनलाईन क्लास लेकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

जिला नोडल सतीश ब्योहरे, ब्लॉक नोडल केवल साहू लगातार शिक्षकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं जिससे शिक्षक प्रतिदिन तय शेड्यूल अनुसार ऑनलाईन क्लास ले रहे हैं सीजीस्कूलडॉटइन पोर्टल में संकुल के सभी शिक्षकों का पंजीयन हो चुका है। सभी स्कूलों में ऑनलाईन क्लास जारी है तथा पाठ्य सामग्री व होमवर्क दिया जा रहा है। संकुल समन्वयक गजेंद्र यादव व जोन प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि संकुल में धर्मेंद्र सिन्हा, दिनेश कुमार आडिल, सागर लाल सलामे, लोकनाथ विश्वकर्मा, प्रमिला यादव, दूधनाथ मंडावी, रोशन लाल यादव, शशि साहू, आशा साहू, नंदा कदम दामले, सेवंत भासगौरी, श्यामू राम भूआर्य, माला बंसोड़, अशोक कुमार खरे, गांधी राम धुर्वे, पेमेंद्र कुमार साहू, खतीजा खान, रामकुमारी कोरेटी, मोनिका धुर्वे, जानकी धुर्वे, पूना निषाद, उर्मिला उईके नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी रोहित कुमार अंबादे, बीआरसीसी खोम लाल वर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन लगातार ऑनलाईन क्लास की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ब्लॉक मीडिया टीम भी लगातार सक्रिय है।