सड़क हादसे में जिसकी हुई मौत वह रिसाली, भिलाई का निकला, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का करता था काम, दल्ली से वापस घर जाते समय हुआ हादसे का शिकार

बालोद। दल्ली राजहरा मार्ग पर दानीटोला व भैसबोड़ मोड़ के पास शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस समय उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। बाइक नंबर व जेब से बरामद एटीएम कार्ड के जरिए पतासाजी की जा रही थी। कार्ड में अभिषेक त्रिपाठी लिखा था। जब सोशल मीडिया व दैनिक बालोद डॉट कॉम के जरिए खबर अलग-अलग क्षेत्र में पहुंची तो भिलाई के एक ग्रुप से परिजनों को पता चला कि यह तो उनके ही परिवार का है और फिर परिजन सीधे बालोद थाने सूचना देने के लिए पहुंचे। मृतक का नाम अभिषेक त्रिपाठी है। जो रिसाली, भिलाई का रहने वाला था और वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। जो कि मैनकाइंड दवाई कंपनी का कर्मचारी था। उसकी ड्यूटी दुर्ग भिलाई व बालोद जिले के मेडिकल स्टोर में हफ्ते, 15 दिन में दवाई पहुंचाने के लिए लगती थी। शुक्रवार को भी वह दल्ली राजहरा के एक मेडिकल में कंपनी के काम से आया था और वापस अपने घर जाने के लिए निकला था लेकिन मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। घटना में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें राहगीरों की सूचना के बाद संजीवनी 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।