Exclusive- लगा वर्दी में दाग- शादी के सपने दिखाकर पुलिस आरक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, शादी के लिए टालमटोल कर गर्भपात भी करवाया, तंग आकर पीड़िता ने की शिकायत, दल्ली थाने में मामला दर्ज

बालोद। जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के द्वारा ही छात्रा के साथ प्रेम जाल में फंसा कर हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दल्ली पुलिस ने आरोपी नारायणदास टांडेकर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। नारायण दास रायपुर पुलिस लाइन में आरक्षक है। पुलिस आरक्षक होने के कारण अब तक कार्रवाई में देरी का आरोप भी परिजनों ने लगाया है तो वहीं टीआई टीएस पथावि का कहना है कि हम अपनी विभागीय जांच कर रहे हैं। पीड़िता का बयान लिया जा रहा है। पुलिस विभागीय कार्रवाई पूर्ण होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस तरह से बताई पीड़िता ने अपनी आपबीती

पीड़िता ने “दैनिक बालोद न्यूज़” को भी अपनी आपबीती बताई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 2016 में जब वह नाबालिग थी तब से आरोपी उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसका दैहिक शोषण करता रहा। जब वह मना करती थी तो शादी करने की बात करता था। कई बार कभी घर में तो कभी कहीं भी घुमाने ले जाने के बहाने संबंध बनाता था और शादी करने का वादा करता था। जब वह बालिग हुई और इस बीच जब परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह परिजनों के सामने भी शादी करने की बात कहने लगा। लेकिन बाद में वह मुकरने लगा।

गर्भपात भी करवा दी, तबीयत हो गई खराब

पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकत से वह एक बार गर्भवती भी हो गई। तब उसने लगातार शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन वह टालमटोल करता रहा। फिर अपने एक दोस्त के जरिए दवाई भिजवा कर उसने दबाव पूर्वक दवाई खिलाकर गर्भपात भी करवा दिया। जिससे मेरी तबीयत भी बिगड़ गई। लेकिन इन सब के बाद भी आरोपी शादी को लेकर बहाने बनाता रहा। पिछले दिनों बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें पार्षद सहित प्रमुख लोगों के सामने ही आरोपी युवक ने उससे शादी करने की बात कही।

अब कहता है किसी और से करता हूं प्यार, शादी भी उसी से करूंगा
अब आरोपी पीड़िता का फोन नहीं उठा रहा है तो कुछ दिन पहले बात करने पर कहने लगा कि मैं किसी और से प्यार करता हूं और उसी से शादी करूंगा। तुम्हे शुगर की बीमारी भी है, तुमसे शादी नहीं करूंगा। मानसिक व शारिरिक शोषण का शिकार होने के बाद पीड़िता ने तंग आकर थाने में शिकायत की है।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी पथावि


थाना प्रभारी टीएस पथावि का कहना है कि मामले में एफआइआर कर लिया गया है। आरोपी नारायण दास रायपुर पुलिस लाइन में आरक्षक है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। इसके पहले हम अन्य सभी विभागीय जांच कर रहे हैं। पीड़िता की मेडिकल जांच हो गई है। सीडब्ल्यूसी में भी कथन लिया गया है। अब आगे की कार्रवाई चल रही है।