माइनिंग अफसरों ने गुंडरदेही के विभन्न गांव में किया कार्यवाही जप्त बनाए 30 ट्रिफ अवैध रूप से रखे रेत को

हमारे दैनिक बालोद न्यूज़ के संवाददाता चंदन पटेल की शिकायत में हुई बड़ी कार्यवाही माइनिंग अफसरों ने जप्त बनाएं खुटेरी और रंगकठेरा में जगह जगह अवैध रूप से डंप 30 ट्रिप रेतो के भंडार का जखीरा बरामद

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही के विभिन्न गांव में माइनिंग अफसरों द्वारा अवैध रूप से रखे रेतो के भंडार को जब्त बनाकर पंचायत के हवाले सुपुर्द किया गया।
आपको बता दें कि ब्लॉक मुख्यालय के खुटेरी और रंगकठेरा में जगह जगह अवैध रूप से रेतो के भंडार में आज माइनिंग अफसरों ने धावा बोलकर रखे रेतो को जप्त बनाए जिसमे। ग्राम खुटेरी में श्मशान घाट के पास रखें 10 ट्रिप ग्राम रंगकठेरा में रोड किनारे और नदी किनारे करीब 20 ट्रीफ रेतो के भंडार को जप्त बनाकर पंचायत को सुपुर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के दिनों में अवैध रूप से रात के समय रेत तस्कर रेतो को बरसात में ऊंचे दामों में बेचने के लिए जगह-जगह डंप करके रखे गए है। जिसकी जानकारी मिलते ही आज माइनिंग की टीम उक्त घटनास्थल में जाकर अवैध रूप से रखे गए रेतो के भंडार को जब्त बनाकर पंचायत को सुपुर्द कर करवाई किया गया।

आपको बता दें कि ब्लॉक मुख्यालय के चर्चित घाट चंदनबिरही घाट जो चाकूबाजी की वजह से और ज्यादा चर्चाओं में हो गया है। जिसमें रेत तस्कर रातों में रेत तस्करी कर जगह जगह खेतों में डंप करके बरसात के समय ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से रखे थे। जिसके मंसूबों में माइनिंग अफसरों की टीम ने पानी फेर दिया है। माइनिंग ऑफिसर की टीम लगातार अवैध रेत मुरूम के तस्करों में कार्यवाही करते आ रहे हैं। जिससे तस्करों में अब भय का माहौल बना हुआ है।अब देखना है कि इतने बड़े कार्रवाई के बाद रेत तस्कर सुधर पाते है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *