जहां हुआ हंगामा वहां का भोजन चखकर कलेक्टर बोले गुणवत्ता तो अच्छी है, सफाई को लेकर दिए निर्देश,

बालोद। गुरुवार को दोपहर में पाकुरभाट के आइसोलशन सेंटर में मरीजों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर कई तरह के आरोप लगाकर हंगामा किया गया था। कोई भोजन को लेकर नाराजगी जता रहा था तो कोई इलाज की व्यवस्था ठीक ना होने पर। कलेक्टर भी वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।हंगामा हो रहा था इसी बीच वहां मरीजों के खाने के लिए पैकेट भी आया। मरीजों की शिकायत थी कि खाना भी ठीक से नहीं मिलता तो कलेक्टर ने भी पैकेट खोला और चखना शुरू कर दिया। चखने के बाद कहने लगे भोजन की गुणवत्ता तो अच्छी है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज दोपहर जिला मुख्यालय बालोद के समीप ग्राम पाकुरभाट के कोविड केयर सेंटर परिसर पहुंचे थे। वहां उन्होंने मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि डॉक्टर और नर्स प्रतिदिन आते हैं। दवाई का किट मिला है। गरम पानी भी मिलता है। भोजन, नाश्ता व चाय मिलता है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में ब्लड प्रेशर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पल्सरेट जांचने का किट तथा दवाईयॉं उपलब्ध है।

सफाई को लेकर दिए निर्देश

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर के शौचालयों का प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कोविड केयर सेंटर पाकुरभाट में भर्ती मरीजों के दोपहर का भोजन चखकर गुणवत्ता परखी। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी है। दोपहर के भोजन में चावल, दाल, रोटी, आलु-गोभी और मटर-टमाटर की सब्जी दिया गया था। समय पर भोजन न मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने दोपहर का भोजन प्रतिदिन 01.30 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन समय चाय तथा काढ़ा भी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि कोविड केयर सेंटर्स में बेहतर व्यस्था हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। किसी भी समस्या से एस.डी.एम. या तहसीलदार को अवगत कराएं। इस अवसर पर एस.डी.एम. सिल्ली थामस, तहसीलदार रश्मि वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एस.के. सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता धनंजय आदि मौजूद थे।