सशक्त एप के माध्यम से चोरी हुए वाहन को बरामद करने में बालोद पुलिस को मिली सफलता

लावारिस चोरी बाईक मिलने लगी है सशक्त एप के माध्यम से

दैनिक बालोद न्यूज। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा चोरी की गाडियों , लावारिस गाड़ियों का पता लगाने हेतु सशक्त एप लांच किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद सुरजन राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्राअंतर्गत लगातार सघन पेट्रोलिंग के दौरान आज दिनांक 08.02.2025 को पर्यावरण पार्क के सामने खड़े वाहनों को चेंकिग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान पर्यावरण पार्क के आगे दैहान जंगल में लावारिस हालत में स्कूटी होण्डा एक्टिवा क्रमांक सीजी 24 आर 9656 चेचिंस नम्बरME4JF913DMW304105 खड़ी मिली जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था जिसे सशक्त एप के माध्यम से सर्च किया गया जो मोटर सायकल का वाहन स्वामी विनोद यादव पिता नेतराम यादव उम्र 49 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्ग जिला दुर्ग का होना पाया गया। उक्त मोटर सायकल होण्डा एक्टिवा के चोरी होने के संबंध में थाना दुर्ग जिला दुर्ग में दिनांक 15.06.2024 को अपराध क्रमांक 320/2024 पंजीबध्द होना पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *