आज बालोद जिले में निकला 54 नये कोरोना पजिटीव मरीज जिले में लगातार कोरोना के रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रहें हैं आज कहां कहां कितना मिला पढ़ें दैनिक बालोद न्यूज
बालोद।जिले में लगातार तीन दिनों की आंकड़ा आधा सैकडा से पार ही आ रहा है आज शनिवार को 54 नये कोरोना पजिटीव मरीज मिले हैं इससेे अनुमान लगाया जा सकता है कोरोना जिले के नियंत्रण में नहीं आ रहा है आज बालोद जिले के विभिन्न विकासखंड में मिला मरीज बालोद 12, डौंडी 19,डौंडीलोहारा07, गुंडरदेही 02,गुरूर 14 ज़िले में अबतक 3069 कोरोना पाज़िटिव मरीज मिल चुका है जिसमें से एक्टिव 691 केस है व आज स्वस्थ होकर 188 मरीज डिस्चार्ज हुआ । वही कोरोना से जिले में 17 लोगों की मृत्यु हो गई है