नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए धान और रंग बिरंगी फुलों से रंगोली बनाकर भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने की अपील
अस्पताल परिसर डोंगरगांव में बनाया रंगोली मरीज व मरीज के परिजनों को रहा है आकर्षित
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम/डोंगरगांव । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने जनता को जागरूक करने के अभिनव प्रयोग करते आ रहे हैं ताकि लोग उनके इस पहल से जुड़े चाहे पर्यावरण संरक्षण के लिए हो चाहे अन्य गतिविधियों के लिए हो अनेकों तरह से जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं अभी छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है इसी क्रम में अस्पताल परिसर में धान व अलग-अलग रंगों के फूलों जिसमे गुड़हल कनेर,कागज फूल गेंदा से ऱगोली जैसा बनाकर आओ 100 प्रतिशत मतदान करें लिखकर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीज व मरीज के परिजनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं जिसे पढ़कर निश्चित रूप से जागरूकता आयेगा वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी आम जनता को भी जागरूक करने के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में जिला में शत प्रतिशत मतदान हो सकें।
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी अनेक तरीके से जागरूक करते आ रहे है
साहू जी विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदान के लिए जागरूक करते आ रहे हैं हाथों में मेहंदी इसके साथ 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए रंगोली बनाकर 100 दीपक जलाकर शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया था इसके अलावा विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के समय अपने साथियों के साथ बालोद, राजनांदगांव,दुर्ग भिलाई व रायपुर साइकिल यात्रा करते हुए आम जनता को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया था इसके साथ बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के चारभाठा में एक अनोखी शादी का रस्म किया था जिसमें वर वधू के द्वारा आठ फेरे के साथ साथ आठवां वचन मतदान करने के लिए लिया था साथ ही साथ ही अपने हाथों पर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मेहंदी रचाए थे जो पुरा छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बने रहे वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में वेस्ट मटेरियल से बड़ा राखी बनाया था जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में लगा हुआ था जो आम लोगों को आकर्षित कर रहे थे। इस अभियान में रोमन सिन्हा,डेमन सिन्हा सतीश साहू,जसवंत कोढापे, घनश्याम साहू, शिप्रा मुटकुरे विशाल खत्री,कुशाल साहू ,सहित अस्पताल कर्मचारी सहयोग किया।