घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बोरसी में

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम बोरसी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 27/11/2024 से 03/12/2024 तक किया गया। शिविर का उद्घाटन गणमान्य अतिथि पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू ,जिला संगठक डॉ लीना साहू , श्रीमती आभारानी गुप्ता उपाध्यक्ष दयानंद शिक्षा समिति, डॉ नागेन्द्र शर्मा , दिग्विजय सिंह गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद शिक्षा समिति, थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ,प्राचार्य डॉ मृदुला वर्मा , उपप्राचार्य डॉ नीतू सिंह , श्रीमती विभा शर्मा के सानिध्य में हुआ। विविध गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छता रैली, एड्स जागरूकता रैली, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विधिक सहायता शिविर, ग्रामीण महिलाओं का छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता, स्वयं सेवकों का सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण,आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण,वैदिक गणित प्रशिक्षण एवं ग्रामीण बच्चों के लिए विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर के प्रमुख सत्र बौद्धिक परिचर्चा सत्र में प्रथम दिवस डॉ लीना साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की जानकारी दी। द्वितीय दिवस नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी श्री नितिन शर्मा जी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय शुक्ला , श्री के के सिन्हा, श्री कुंदन लाल साहू थे तृतीय दिवस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी एवं डॉ चांदनी मरकाम थी। चतुर्थ दिवस श्री सुरेश ठाकुर एवं ललेश्वरी साहू थे। पंचम दिवस बौद्धिक परिचर्चा सत्र में डॉ नीता वाजपेई जी राज्य संपर्क अधिकारी एवं पदेन उपसचिव मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन और श्री मती नीलम सिंह जी अध्यक्ष सखी फाउंडेशन का आगमन हुआ। डॉ नीता वाजपेई जी ने स्वयं सेवकों को स्वामी विवेकानंद, भगिनी निवेदिता का उदाहरण देते हुए सेवाभाव में व्यक्तित्व विकास का मंत्र दिया। पंचम दिवस ही शाम को मुख्यअतिथि के रूप में श्री धीरज बाकलीवाल जी ,महापौर नगर निगम दुर्ग विशेष अतिथि पार्षद दीपक साहू जी,पोषण साहू जी का आगमन हुआ। महापौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित किया और कैंप की तारीफ की।षष्ठम दिवस बौद्धिक परिचर्चा सत्र में मुख्यअतिथि के रूप में श्री भूपेन्द्र कुलदीप जी, कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग एवं डॉ आर पी अग्रवाल जी पूर्व समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का आगमन हुआ।


डॉ अग्रवाल ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना और उसके कार्यों का महत्व बताया और कहा कि जिस कैंप की कार्यक्रम अधिकारी निशा साहू हैं और डॉ लीना साहू का मार्गदर्शन है तो वह कैंप तो सफल होगा ही। मुख्य अतिथि भूपेन्द्र कुलदीप ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा मुश्किलें तो जीवन में आएंगी हमें उन मुश्किलों को पार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।यह समापन सत्र था इसमें स्वयं सेवकों ने प्रश्न भी किया और बहुत आनंदित हुए। उसी समय समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राघवेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष दयानंद शिक्षा समिति का आगमन हुआ उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व बताते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।आभार दयानंद शिक्षा समिति के विधिक सलाहकार डॉ नागेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। समापन समारोह में श्रीमती आभारानी गुप्ता ,उपाध्यक्ष दयानंद शिक्षा समिति द्वारा सभी स्वयं सेवकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विश्व एड्स दिवस के दिन रमेश चंद्र फाउंडेशन, डॉ मानसी गुलाटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया तथा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।
डॉ नागेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विधिक सहायता शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में रोज रात्रि को स्वयं सेवकों और ग्रामीण बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते थे जिसमें ग्रामीण दर्शक के रूप में उत्साह से भाग लेते थे। यह सात दिवसीय शिविर दयानंद शिक्षा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह गुप्ता के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।शिविर में विश्वजीत सिंह गुप्ता सचिव दयानंद शिक्षा समिति, प्रकाश साहू समाजसेवी, कुलदीप भंडारी ,प्राचार्य डॉ मृदुला वर्मा जी,उपप्राचार्य डॉ नीतू सिंह , श्रीमती विभा शर्मा, डॉ आस्था सिजारिया,मो.,शरीफ खान, प्रेरणा ठाकुर, रश्मि साहू,डॉ संगीता वर्मा, डॉ प्रीतिका ताम्रकार, विनोद सोनवानी त्रिभुवन देवांगन, नारायण ,सूरज,सविता एवं समस्त घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति रही एवं शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी की प्राचार्य श्रीमती संगीता चौधरी एवं पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा। कैंप फायर के समय बच्चों ने आतिशबाजी एवं नृत्य का भरपूर आनंद लिया।सातवे दिन धन्यवाद रैली निकालकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया।साथ ही पूरे सात दिन तक बोरसी की पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू का भरपूर सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *