गुंडरदेही में हों रहें श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।आज नगर गुंडरदेही (कोकडी़ पारा) एवं समस्त नगरवासी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री कृष्णा जी का पूजा अर्चना कर भागवत कथा का रसपान किया।
इस दौरान विधायक कुंवर सिंह ने कहा कि
क्रोध बुद्धि का नाश करता है और इसकी वजह से बने बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं. इसलिए मन को शांत रखने का प्रयास करें. श्रीमद्भागवत गीता के अनुसार हमें कोई भी कर्म बिना फल की इच्छा के बिना ही करना चाहिए. अगर किसी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने कर्मों पर ही केंद्रित करें।