सड़क के लिए सड़क पर उतरे कांग्रेसी,तीन घंटे किया चक्का जाम,प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम

एस डी एम ने दिया तीन माह में सम्पूर्ण सड़क बनाने का लिखित आदेश

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।5 दिसंबर गुरुवार को फव्वारा चौक डोंगरगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सड़क निर्माण के लिए 12 बजे से 3 बजे तक पूरे 3 घंटे चक्का जाम किया गया कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान भा ज पा सरकार शहर की सड़क निर्माण में अवरोध कर रही है। उक्त सड़क निर्माण न होने के कारण लगातार आम जन हादसों के शिकार को रहे हैं। मौके पर मौजूद एसडीएम डोंगरगांव को कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में सड़क निर्माण के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिए हैं।


वही धरना स्थल पर ही एस डी एम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को 3 माह में संपूर्ण सड़क बनाने का आदेश जारी किया है

दो महा पूर्व भी किया था चक्का जाम

5 अक्टूबर 2024 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सड़क निर्माण के लिए चक्का जाम किया था उक्त चक्का जाम में मौजूदा विधायक दलेश्वर साहू के मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासन को एक माह में कार्य पूर्ण करने की बात कही थी लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने विधायक की बात को अनसुना कर आज पर्यंत तक सड़क का निर्माण नहीं किया।

स्कूली बच्चों को हुई परेशानी

दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक कांग्रेस के पदाधिकारी ने डोंगरगांव मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया उक्त समय पर स्कूली बच्चों की छुट्टी हुई थी जिसके कारण उन्हें सुविधाओं का सामना करना पड़ा।

सड़क से परेशान है आमजन

तीन वर्षों से सड़क का निर्माण चल रहा है, धूल कचरा से आमजन परेशान हो रहे है साथ ही लगातार सड़क हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।

मौके पर ये रहे मौजूद

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन साहू विरेंद्र बोरकर रवि शुक्ला हीरा निषाद, ललित लोढ़ा संजय मुटकुरे सद्दाम खत्री, रोशन यदु, अखिलेश नखत, वैशाली बोरकर डा नरेद्र साहू महेन्द्र वैष्णव एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *