एक महिला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को उनके ही कार्यालय में हेडमास्टर ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश किया, बीईओ ने मामले को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कराई..
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।छत्तीसगढ़ में महिला बीईओ के साथ प्रधान पाठक ने मारपीट की है। दफ्तर में अन्य लोगों के मौजूदगी में प्रधान पाठक ने महिला बीईओ की गला दबाने की कोशिश की है। थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला अभनपुर का है।दरअसल, प्रधान पाठक बीईओ दफ्तर में सीआर में सुधार करवाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान पाठक ने गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद फाइल को टेबल पर फेंककर महिला बीईओ की गला दबा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, परसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक राजन बघेल अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग करवाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अभनपुर पहुंचा था। इस दौरान श्रेणी की मार्किंग के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगा। इस पर बीईओ के मना करने पर गाली-गलौज करते हुए फाइलों को उनके टेबल पर फेंक दिया।
इसके बाद गुस्साए प्रधान पाठक ने बीईओ कक्ष में हाथापाई करने लगा। इस दौरान महिला बीईओ की गला दबा दिया। कार्यालय के स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाते हुए प्रधान पाठक को बाहर ले गए। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।