कुंवर सिंह निषाद विधायक ने अपने गृह नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न चौंक चौराहे पर ध्वजारोहण करते हुए क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दिये

दैनिक बालोद न्यूज।आज गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद जी गृह नगर अर्जुंदा में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक, नगर पंचायत अर्जुंदा उद्यानिकी महाविद्यालय अर्जुंदा, विधायक कार्यालय, बाजार चौक एवं स्वामी आत्मानंद आदर्श भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में ध्वजारोहण किया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान श्री निषाद विधायक ने कहा कि

गणतंत्र दिवस वह दिन है जिसे “हम, भारत के लोग,” लोकतंत्र, विविधता और भारत की सामूहिक भावना के पर्व के रूप में मनाते हैं। राष्ट्र 26 जनवरी 2024 को 75वें भारतीय गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।भारतीय गणतंत्र दिवस भारत की यात्रा, पहचान और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का उत्सव है जो इसकी विविध आबादी को एकता के सूत्र में बांधे रखता है। यह अतीत के बलिदानों को श्रद्धांजलि देने, वर्तमान की उपलब्धियों का जश्न मनाने और एक ऐसे भविष्य की कल्पना करने का दिन है जहाँ राष्ट्र प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर हो।स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को एक सूत्र में पिरोने वाला हमारा महान संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है।संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष, नरेश यदु , रामाधार गजेंद्र, नुरेंद्र ठाकुर, श्रीमती आशा बंजारे , श्रीमती ललेश्वरी निषाद , मोहित मेश्राम , विश्वास गुप्ता, जसवंत देवानंद , रोशन सिन्हा, श्रीमती थिनेश्वरी सोनकर, प्रिंस ओसाभ यादव , श्री लेख राम , चंद्रहास देवांगन, श्रीमती रंजना देवांगन , लीलेश्वर ठाकुर, अशोक देवांगन अशोक गजेंद्र, अनुभव शर्मा, सुरेश गांधी, ईश्वर देवांगन विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *