डोंगरगांव थाना क्षेत्र से तीन दिवस से तीन नाबालिग बालक गुम, एक बालक बालोद जिले के अर्जुन्दा से है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम किरगी में 23 जून को सुबह 8:00 बजे तीन बालक एक साथ अपने-अपने घर से बैग लेकर सुबह 8:00 और 9:00 बजे के बीच अपने घर से निकलकर पैदल जा रहे थे तभी रास्ते में रातापायली निवासी अजय सतनामी जो अपने मोटरसाइकिल में अर्जुनी जा रहे थे जिसे रोककर अर्जुनी तक छोड़ने के लिए कहा गया अजय ने तीनों बालक को अर्जुनी बस स्टैंड में छोड़ दिया उनके उन तीनों बालक को देव होटल अर्जुनी में नाश्ता करते देखा गया है उनके बाद तीनों लापता हो गए हैं जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाई है जिनकी रिपोर्ट डोंगरगांव थाने में 23 जून को दोपहर लापता की सूचना उनके घर वालों ने दे दी है गुम हुए तीनों बालक में हर्ष कुमार पिता कौशल कुमार उर्वशा 10 वर्ष किरगी अभिषेक कुमार पिता चोवा राम माहला 10 वर्ष ग्राम किरगी लोकेश कुमार पिता देवेंद्र यादव 15 वर्ष अर्जुंदा निवासी जो गर्मी के दिनों में स्कूल छुट्टी में अपने नानी के यहां किरगी आया था लापता हुए तीनों बालक के माता-पिता और उनके परिवार वालों ने लगातार मोबाइल पर अपने रिश्तेदारों को संपर्क कर रहे हैं एक ओर पुलिस भी गुम हुए तीनों बालकों की पताशा जी में जुड़ गए हैं।