सेवा राम पटेल बने लिपिक वर्ग का अध्यक्ष डोंगरगांव

सर्व सहमति से लिया गया निर्णय

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।्छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ तहसील इकाई का गठन 18. सितंबर को जनपद पंचायत सभा कक्ष डोंगरगांव में आयोजित किया गया, जिसमें जिला इकाई राजनांदगांव द्वारा सेवाराम पटेल, सहायक ग्रेड- 02 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव को तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है इसके अतिरिक्त तहसील इकाई का कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में के०के० हेड़ाऊ आर०बी० टेम्बुरकर, ऊपाध्यक्ष अमन महिलाने, शरदजोशी,कोषाध्यक्ष रामलाल साहू, उपकोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद गंगोत्रे, सचिव- सी०एल० पाथरे,सहसचिव अभिषेक भोसले, संगठन सचिव भरत साहू, संगठन सहसचिव धरमराज साहू, मीडिया प्रभारी प्रदीप सोनी, कार्यकारिणी श्रीमती बेबी सोनी, प्रतिमा द्विवेदी,
श्रीमती स्वाति गजभिये, कु० पुजा भोयर, डी०के० सोनी, श्रीमती मीना निषाद, राजेन्द्र गंधर्व, अजय कौशल, अशोक साहू, टेमन लाल बघेल, लीलाधर देवागंन, श्रीमती उषा शर्मा, पवन कुमार साहू इत्यादि को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *