ग्राम किरगी मे खेलते हुये गुम हुये 03 नाबालिक बच्चों को थाना डोंगरगांव पुलिस ने 72 घण्टो मे खोज निकाला,बच्चों के मिलने से परिजनों ने ली राहत की सांस

तीनो नाबाल‍िक बच्चे घुमते हुये पहूंचे थे इंदिरा मार्केट दुर्ग ,

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।थाना डोंगरगांव – दिनांक 26.06.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे दिनांक 24.06.24 को ग्राम किरगी मे गांव से खेलते हुये गुम हुये बच्चों की थाना डोंगरगावं मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर गुमशुदा एवं अपहरण की अप0 दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये निरी. उपेन्द्र कुमार शाह के द्वारा थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर बच्चों के पता तलाश मे लग गई । दौरान पतासाजी के सुचना मिला कि 03 नाबालिंक बच्चे इंदिरा मार्केट दुर्ग मे घुम रहे है की सुचना पर थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित गुमशुदा बालकों के परिजनों को साथ लेकर सुचना तस्दीक हेतु रवाना हुआ मौके पर तीनो बालक 1. अभिषेक माहला पिता चोवाराम माहला , उम्र- 11 साल, पता- किरगी , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छ0ग0 , 2 लोकेश यादव पिता भुपेन्द्र कुमार यादव , उम्र- 14 साल, स्थायी पता- ग्राम अर्जुंदा ,थाना अर्जुन्दा ,जिला बालोद, छत्तीसगढ़ हाल – ग्राम किरगी , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छ.ग., 3. हर्ष उर्वशा पिता स्व्.कौशल कुमार उर्वशा , उम्र- 10 साल, स्थायी पता- ग्राम किरगी , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छ.ग. बताया सुरक्षित मिला , जिन्हे साथ लेकर थाना डोंगरगांव आकर पुछताछ किया तीनो बालको ने अपने कथन मे अपने मर्जी से मैत्री गार्डन मे घुमने के लिये जाना बताये , एवं अपने साथ किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना का घटित नही होना बताने पर तीनो बच्चों का दस्तयाबी पंचनामा तैयार कर परिजनों को सुपुर्दनामा पर दिया गया है । परिजनों के द्वारा पुलिस के कार्यो का सराहना किया गया है । उक्त कार्य मे सउनि विजय साहू , प्र.आर. संदीप देशमुख ,प्र.आर. 693 भुपेन्द्र कौंचे , आर0 1507 राकेश कुमार साहू की विशेष भुमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *