डौंडीलोहारा के बिजली विभाग के बिजली कटौती व लो – वोल्टेज की समास्या से त्रस्त है आम जनता पीने के पानी भी नहीं मिल पा रहा है आम जनता को

जिम्मेदारी अधिकारी ऊपर लेवल से लो वोल्टेज की समास्या है जानकारी देकर बच रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा। जैसे मौसम में गर्मी की तल्खी बढ़ रही है वैसे वैसे अघोषित बिजली कटौती में भी बढ़ोतरी होते जा रही है। इसके चलते नगर सहित विकासखण्ड के विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। पिछले कई दिनों से पूरे दिन में 4 से 5 बार बिजली कट रही है। ऐसे में लोगों को बिजली उपकरणों के भी खराब होने का डर है। लो वोल्टेज के कारण घर में लगे उपकरण फ्रीज वासिंग मशीन चल नहीं पा रहे हैं कम ज्यादा कम ज्यादा बार-बार बिजली के आंख मिचौली खेल से आम जनता परेशान हो रहे हैं गर्मी से बचने के लिए घर में लगे कुलर पंखे भी चल नहीं पा रहे हैं वहीं गर्मी अपने चरम सीमा की ओर बढ़ते क्रम में अभी वर्तमान में 41 डिग्री सेल्सियस पर है लेकिन बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण आम जनता हलकान हो रहे हैं दिन -रात मिलाकर 04 से 05 बार लाइन कटौती कर रहे हैं ये तों सिर्फ डौंडीलोहारा नगर की बात है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में चलें जाए तो इससे भी ज्यादा बदतर स्थिति हो सकता है।

आज सुबह से बिजली के आंख मिचौली से पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पाया

आज सुबह से अनेकों बार बिजली आंख मिचौली खेल रहे हैं जिस वजह से नगर पंचायत के द्वारा सप्लाई करने वाले पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से आम जनता पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन बिजली विभाग इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के कोई मुड़ में नहीं है लगता है।

खुशबू सोनबोईर सहायक अभियंता डौंडीलोहारा इस मामले में कहीं ये बात

अभी लो वोल्टेज का प्राब्लम ऊपर से ही हो रहा है हमने अपने उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिए है आगे की कार्यवाही ऊपर से करेंगे तभी लो वोल्टेज की समास्या दूर हो सकता है इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती हूं और कुछ जानकारी चाहिए तो मेरे अधिकारी से बात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *