भाजपा मंडल गुंडरदेही लोकसभा चुनाव कार्यालय गुंडरदेही में भारतीय जनता पार्टी के 45 वा स्थापना दिवस मनाया गया l

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।्स्थापना दिवस में स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी ने दिया स्थापना दिवस में श्री सोनवानी ने कहा आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है l

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू ने कहा आज भाजपा विश्व मे सबसे बड़ी पार्टी है l सभी को स्थापना दिवस की बधाई l आज हमें गर्व है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है l भाजपा की कथनी और करनी एक समान है जैसे राम मंदिर का निर्माण ,धारा 370 का हटाना , मुक्त में अनाज देना और बहुत सी हमारी सरकार की योजना है l आज विष्णु का सुशासन मोदी की गारंटी के मार्ग पर चल रही है l

कार्यक्रम को पूर्व विधायक व गुंडरदेही विधानसभा के प्रभारी प्रीतम साहू ने सभी कार्यकर्ता को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधान सेवक के नेतृत्व में केंद्र की योजना का लाभ सभी को मिल रहा है l 6 अप्रैल, 1980 को एक नये संगठन ‘भारतीय जनता पार्टी’ की घोषणा की। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। भारतीय जनता पार्टी एक सुदृढ़, सशक्त, समृद्ध, समर्थ एवं स्वावलम्बी भारत के निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय है।

गुंडरदेही मण्डल के चुनाव प्रभारी नरेश यदु जी भी संबोधित किये

जिला भाजपा के महामंत्री चेमन देशमुख ने सभी को संगठनात्मक दिशानिर्देश दिए व बैठक में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दिए l

जिला उपाध्यक्ष ठाकुर राम चन्द्राकर ने बैठक में समीक्षा किये l एवम सभी को हर घर कमल फूल का झंडा लगाने आग्रह किये l

भाजपा मण्डल गुंडरदेही के मण्डल महामन्त्री सौरभ चोपड़ा ने आमंत्रित कर अथितियों द्वारा स्थापना दिवस पर भाजपा के पुराने वरिष्ठ कार्यकर्तओं का श्रीफल व गमछा से सम्मान किया गया l सम्मान घुण्डुल कुर्सेवाडा भेंडरा ,खुमो राम साहू सतमरा ,देव कुमार साहू जरवाय ,अंजू राम ठाकुर अर्जुनी ,रिखी राम साहू मोखा का सम्मान किया गया l

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामन्त्री थानसिंह मण्डावी ने किया

कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा के प्रभारी व पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू ,पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू ,प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विकास मरकाम , ,जिला महामन्त्री चेमन देशमुख ,जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु ,जिला सह कोशाध्यक्ष मोहन जैन , मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी, जिला पंचायत सदय पुष्पेन्द्र चंद्राकर ,देवेंद्र महला, इंद्रपाल चंद्रकार ,अस्वनी यादव ,राजू अग्रवाल ,सतीश महोबिया ,थानसिंग मण्डावी,सौरभ चोपड़ा ,खेरथा मण्डल अध्यक्ष टीनेस्वर बघेल ,श्रीकांत वर्मा,भानुमति साहू ,नविता साहू ,दिलीप कुल्हाड़े , कांति सोनेस्वरी,ईस्वर यादव, मदन साहू,वीरेन्द्र साहू ,केसव साहू, शिव साहू ,मोपन्द्र साहू ,प्रमोद जैन ,कुलदीप साहू , पुरुषोत्तम चन्द्राकर, हरीश निषाद टिका राम निषाद, संतोष नेताम ,शंकर यादव , मुकेश साहू,चेतन साहू ,ढालसिह मण्डावी ,तेजराम साहू ,भोजराम साहू , मयंक अग्रवाल ,विनोद चन्द्राकर ,दिलीप मण्डावी,लेख राम साहू ,नेमलाल यादव ,नेम चंद साहू ,हरि मौर्य ,पारख साहू,राजेश ,प्रमोद पटेल ,चंद्रेश जैन,सुलेखा सोनी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *