कॉलेज के छात्रों से अवैध वसूली के खिलाफ एबीवीपी का हल्ला बोल,कॉलेज के छात्रों से अग्रेशन शुल्क के नाम पर नाम पर बिना राशिद के अतरिक्त शुल्क वसूली
प्रति छात्र अग्रेशन शुल्क के नाम पर 20 रुपया अतरिक्त शुल्क वसूली,विश्विद्यालय के नियम के विरुद्ध वसूली
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।शासकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव के छात्रों से अवैध शुल्क वसूली का मामला सामने आया है। महाविद्यालय के छात्रों से महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अग्रेशन शुल्क के नाम पर छात्रों से अतरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। विश्विद्यालय के नियमावली के अनुसार प्रति छात्र 30 रुपया अग्रेशन शुल्क निर्धारित है तथा आदेश में यह भी स्पष्ट है की 30 रुपया अग्रेशन शुल्क के अतरिक्त अन्य कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। परंतु प्रति छात्रों से 20 रुपया अतरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है जिसका कोई भी राशिद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नही लिया जा जो पूर्ण रूप से अवैध है। इस अवैध वसूली के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज में हल्ला बोल दिया। कॉलेज में इस अवैध वसूली के खिलाफ छात्र घंटो कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते रहे। परंतु इस प्रदर्शन को देखते हुवे महाविद्यालय के प्राचार्य मैडम अपने कार्यलय से बाहर आने को तैयार नहीं हुवे। महाविद्यालय के छात्र अपनी मांगों को लेकर डेट रहे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पहले भी छात्र से अवैध रूप से नियम के विरुद्ध पैसा लिया जाता रहा है जिसका विरोध पूर्व में भी एबीवीपी करता आया है। परंतु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्यवाही नही किया गया। एबीवीपी मांग करता है की सभी छात्रों ले लिया गया अतरिक्त शुल्क तुरंत वापस किया जाए तथा इसके अतरिक्त किसी भी छात्र जिस किसी अधिकारी ने बिना राशिद के अतरिक्त शुल्क लिया है उसके उपर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जावे। उक्त मांगों को नही मानने पर सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करने में बाध्य होगी।इस प्रदर्शन में नवनीत अहीर दानेश्वर साहू, यशवंत नायक, गिरीश यादव, पंकज यादव, भागीरथी निषाद, सत्यम वैष्णव, देव नारायण माली, आसु सेन, चंद्रशेखर , कुलपति, आकाश, ब्रजेश, सत्रुहन, संदीप, अभिषेक, मुकेश, हिमांशु, राहुल कोस्टा, पुष्पेंद्र, ओमेश, भूपेंद्र, त्रिवेंद्र, पीवेंद्र, अमन साहू, यशवंत साहू, अनीश, कौशल सोनी, चेतन, मेनका देहारी, मुस्कान साहू, टोमेश्वरी पटेल, दिव्या, डोमेश्वरी, संध्या, सुषमा, ऋतु पटेल, भूमिका, हस्तिका, किरण, तिकेश्वरी, नंदनी, रोशनी शुक्ला, करीना पटेल, डॉली देवांगन, यामिनी साहू, यामिनी सोनकर, पूजा पटेल, मोनिका, दामिनी, भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शुल्क नहीं जमा करने पर प्राचार्य बी. एन. मेश्राम ने दी छात्रों को परीक्षा से वंचित करने की धमक,कुलपति, कुलसचिव व विश्विद्यालय के आदेश को मानने से मैडम का इंकार
महाविद्यालय के प्राचार्य व इस महाविद्यालय प्रशासन इस प्रदर्शन से बौखलाकर सभी छात्रों को धमकी दे दिया गया। प्राचार्य मैडम ने कहा की अगर छात्र अग्रेशन शुल्क व अतरिक्त शुल्क नहीं देगा तो उसे परीक्षा नही देने दिया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य से विश्विद्यालय से आदेश व नियम को मानने से साफ तौर पर माना कर दिया और कहा की जहा जाना जाओ हम किसी आदेश को नही मानते।तथा उन्होंने छात्रों से गलत व्यवहार किया।
प्राचार्य ने किया ज्ञापन लेने से इंकार, किया छात्रों से दुर्व्यवहार
शीर्ष अधिकारी, जनप्रतिनिधि के समझाइश के बाद भी प्राचार्य का कार्यलय से निकलने से इंकार, एसडीएम के समझाइश के बाद प्राचार्य ने लिया ज्ञापन।महाविद्यालय के प्राचार्य मैडम ने इस प्रदर्शन को देखकर अपने कार्यलय में जाकर बैठ गए। छात्र घंटो तक बाहर नाते बाजी करते घंटो बैठे रहे परंतु प्राचार्य मैडम के कान में जू तक नहीं रेंगी। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया की जिससे शिकायत करना है कर दो, कोई भी कुछ नही कर सकता। शीर्ष अधिकारियों वा जनप्रतिनिधि के समझने के बाद भी प्राचार्य मैडम अपने कार्यलय से बाहर नहीं आई। एसडीएम के पहुंचने वी समझासिया के बाद मैडम कार्यलय से बाहर आई परंतु इस दरमियान वे छात्रों से दुर्व्योहार पूर्ण व्यवहार करते दिखी।