गन्ना कारखाना में गन्ना बेचने के बाद भी पूर्ण भुगतान नहीं होने से गन्ना किसान हो रहे परेशान, इधर अधिकारी से संपर्क करने पर ….??

कलेक्टर जनदर्शन में किसान ने ज्ञापन सौंपकर जल्द पैसे दिलवाने मांग रखा था लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले में स्थित दन्तेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना करकाभाट में गन्ना फ़सल बेचने वाले किसानों को गन्ना फसल का पैसा नहीं मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , विदित हो कि उक्त कारखाना में पंजीकृत किसान दिसंबर माह से अपना फसल काट कर बेच रहे हैं, अभी तक दो माह गुजर जाने के बाद भी किसानों को गन्ना समर्थन मूल्य की राशि नहीं मिल पाई है, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,कई किसान कलेक्टर जनदर्शन में पैसे के लिए आवेदन लगा रहे हैं। अर्जुंदा तहसील अंतर्गत देवगहन के किसान लोकेंद्र साहू ने बताया कि उनके द्वारा 7 एकड़ में गन्ना लगाया गया है ,लगभग 2000 क्विंटल गन्ना बेच चुके हैं, लेकिन सिर्फ 193000 रुपए ही कारखाने द्वारा दिया गया है, गन्ना फसल के पैसे के लिए वे कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन लगा चुके हैं। लाभप्रद खेती होने के बावजूद सही समय पर पैसा नहीं मिलने के कारण किसान गन्ना फसल के बदले अन्य फसल बोने के बारे में सोच रहे हैं। झीका निवासी संजय माहेश्वर 12 एकड़ में गन्ना खेती कर रहे हैं लेकिन सही समय पर पैसा नहीं मिलने से केले की फसल लेने की तैयारी में हैं।

राजेन्द्र राठिया एमडी दंतेश्वरी मैय्या शकर कारखाना करकाभाठ से मोबाइल पर संपर्क किया

लेकिन राठिया अपना मोबाइल बंद करके रखने के वजह से बात नहीं हो पाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *