तीन दिनों में ब्लॉक में मिले 27 कोरोना संक्रमित


डोंगरगांव।
ब्लॉक में कोविड-19 का संक्रमण कम होते देख लोगों ने राहत की सांस ले रहे थे और दुसरी तरफ प्रशासन संक्रमण कम होने पर लॉकडाउन में छुट दी गई थी। त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा है, लोग भारी लापरवाही के चलते बाजार एवं दूकानों में बिना मास्क लगाए व बिना सैनेटाइजर के घुम रहें हैं। जिसका खामियाजा अब लोगों का भुगतना पड़ रहा है, जिसके चलते नगर तथा ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तीन दिनों में नए कोरोना मरीजों की संख्या बड़कर 27 तक पंहुच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 16 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें नगर के वार्ड नम्बर 07 से 2 तथा वार्ड नम्बर 11 से 14 मरीजों की पुष्टी हुई है। वहीं बुधवार को शाम तक आई रिपोर्ट के अनुसार 2 मरीज संक्रमित पाए गए है जो कि झिटिया ग्राम से है।