महज चार घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाये तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा
दैनिक बालोद न्यूज़।देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के फिल्म हेरा फेरी इस गीत को आप सभी ने देखे और सुने होंगे, लेकिन दंतेवाड़ा जिले के आश्रम में भृत्य की नौकरी करने वाले रमेश ठाकुर पर एकदम सटीक बैठता है।
दरअसल जबेली आश्रम का भृत्य रमेश ठाकुर चार घंटे में एक करोड रूपये का मालिक बन गया.
ये सब रमेश ठाकुर ने इंडिया आस्ट्रेलिया की मैच में जीते हैं. ड्रीम इलेवन फैटेसी लीग के ग्रेंड लीग में पहला पुरस्कार एक करोड रूपये था. इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रमियों ने दांव लगाया था. लेकिन लाखों लोगों के बीच इसने एक करोड़ रूपये चंद घंटो में जीत लिये.
एक करोड़ की राशि जीतने वाले रमेश ठाकुर ने बताया कि वो अक्सर दोस्तों को ड्रीम इलेवन खेलते हुए देखता था. 6 दिसंबर की मैच में उसने मैच शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पांच टीमें बनाई और इसके लिये रमेश को केवल ढाई सौ रूपये बतौर एंट्री फीस चुकाना पड़ा. चार घंटे उसने ये मैच देखा भी नहीं लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उसने अपने मोबाईल पर नजर बनाये रखा था.
जैसे ही उसका रैंक पहले नंबर पर आ गया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने एक करोड रूपये जीत लिये.
रमेश बार बार अपने मोबाईल में इनामी राशि का आंकलन करता रहा और अपने परिचितों के माध्यम से उसने इस बात की पुष्टि करा ली कि उसने एक करोड की राशि जीत ली है. इधर रमेश ने बताया कि इस राशि से सबसे पहले वो अपने गांव में जमीन खरीदेगा और अपने गांव आने जाने के लिये एक कार भी खरीदेगा. रमेश ने ये भी बताया कि उसके परिवार के अन्य सदस्यों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लिहाजा वो उनकी आर्थिक मदद भी करेगा. भृत्य की नौकरी का जिक्र करते रमेश ने बताया कि इसी नौकरी के सहारे उसने अब तक के जीवन का सफर तय किया, ऐसे में वो इस नौकरी को कभी नहीं छोड़ेगा।