मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 13 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।ग्राम बगदई में 17 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग डोंगरगांव के तत्वाधान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 13 जोड़ों का विवाह सम्पन्न किया गया। निर्धन परिवार की कन्याओं को विवाह हेतु सहायता ,विवाह में होने वाले फिजूलखर्ची को रोकने, दहेज प्रथा की रोकथाम आदि उद्देश्य से शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जाती है। इसी तारतम्य में डोंगरगांव के समीपस्थ ग्राम बगदई में 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बाजे गाजे के साथ बारात निकाली गई तथा पटाखों की गूंज के साथ वर पक्ष मंडप तक पहुंचे। वधू पक्ष द्वारा बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिया तथा सात वचनों के साथ दांपत्य सूत्र में बंध गए।

आयोजन में जिला पंचायत सदस्य इंदुमती साहू, जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु, महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण सभापति दीबिका साहू, सभापति निर्मला सिन्हा, सभापति भुवनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य वीरेंद्र साहू, जनपद सदस्य मोनिका साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गुलशन हिरवानी, संरक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव डा नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव महेश्वर साहू, प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य चुनेश्वर साहू,पूर्व जनपद सदस्य धनराज ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत बगदई भगवती निर्मलकर, संतोष यादव, योगेश पटेल ने समस्त जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया । सम्मनीय अतिथियों के करकमलों से समस्त वधू को 21 हजार का चेक तथा उपहार सामग्री और विवाह का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।आयोजन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा अतिथियों ने सभी वर वधू के सुखी तथा समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *