अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल में 15 जुलाई से प्रारंभ करें वर्चुअल क्लास – कलेक्टर

बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट शाला का प्रारंभ शासकीय हाईस्कूल आमापारा बालोद में किया जा रहा हैं। अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल में 15 जुलाई से वर्चुअल क्लास आरंभ करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई के पूर्व विद्यार्थियों का प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें। कलेक्टर ने शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल में बेहतर अधोसंरचना विकसित की जाए। बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शाला में मरम्मत तथा अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक पी.सी.मरकले, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक विकास देशमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।