डोंगरगांव में 02 फरवरी से मानस महोत्सव शुरू ,ख्याति प्राप्त मानस मंडलीयो की प्रस्तुति होगी

धर्ममय होगा साकेत धाम

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के धार्मिक स्थल साकेत धाम परिषद शिव मंदिर के पास प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी डोंगरगांव में मानस महोत्सव का आयोजन 2 , 3 व 4 फरवरी को किया जा रहा है। आयोजन का यह 25 वाँ वर्ष रजत जयंती के रूप होगा आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी घनश्याम साव ने बताया है कि इस वर्ष भी ख्याति प्राप्त मानस मंडलियों की प्रस्तुति होगी इनके अलावा सांस्कृतिक आयोजन तथा सम्मान समारोह के माध्यम से एक नया कलेवर देने का प्रयास किया गया है रजत जयंती पर आयोजित मानस महोत्सव में कार्यक्रम में 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे मंगल कलश शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी तत्पश्चात दोपहर 3 बजे पूजन अर्चना करते हुए मानस गान का शुभारंभ होगा। इसी मानस मंच पर ही प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

इन मानस मंडलियों की प्रस्तुति होगी

इस वर्ष ख्याति प्राप्त मानस महोत्सव में मुख्य रूप से केशकाल, चरौदा भिलाई, रायपुर, नहर खपरी, गनियारी, मोंगरा,भटगांव धमतरी, रिसामा, बावनलाख बेमेतरा,चिरपोटी दुर्ग, मुसराकला, खिसोरा धमतरी, धनोरा, डोटोपार , रिसाली भिलाई पलांदुर आमगांव डोंगरगांव चांदो जारवाही आरी कोनारी की मानस मंडलियों के द्वारा श्री राम चरित मानस का गायन तथा विभिन्न प्रसंगों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। साकेत धाम परिषद द्वारा आयोजन मानस महोत्सव में क्षेत्र के धर्म प्रेमी भाई बहनों को लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *