22 जनवरी को रामलला के अयोध्या नगर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए साहू समाज ने किया विशेष पहल प्रत्येक घर बांट रहे हैं पांच दीपक
अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ राजनांदगांव जिले के युवाओं ने घर घर बांट रहे पांच दीया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव। पुरे भारत वर्ष में 22 जनवरी को खास बनाने व रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए 15 जनवरी से अनेकों कार्यक्रम गांव से लेकर शहर तक किया जा रहा है। एक बार फिर से दिवाली जैसे माहौल बन रहा है। सभी अपने अपने तरीके से भगवान राम जी के स्वागत सम्मान करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं एक तरफ छत्तीसगढ़ के सभी अधिक जनसंख्या वाले साहू समाज भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए राजनांदगांव जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू व नीलमणि साहू महामंत्री के मार्गदर्शन में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के युवाओं ने आज 16 जनवरी से एक विशेष पहल करते हुए डोंगरगांव विकासखण्ड के ग्राम गुंगेरी नवागांव के प्रत्येक घर पहुंच कर 05 दीपक 22 जनवरी को भगवान राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने व हिन्दुत्व जागरण करने व अपने प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव मनाने के लिए ग्रामीणों को निवेदन किया है।
आज 16 जनवरी से शुभारंभ होकर लगातार 22 जनवरी तक राजनांदगांव जिले के विभिन्न गांवों में प्रतिदिन अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के युवाओं द्वारा पांच दीपक बांटेंगे। इस पहल को साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के यशवंत साहू, माधव साहू, जयंत साहू,भोज कुमार साहू व घनश्याम साव मिडिया प्रभारी के द्वारा तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।