श्री राम सखा भक्त शिरोमणि गुहा निषाद जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए कुंवर सिंह निषाद विधायक

दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम चिचलगोंदी,बघमरा,डौकीडीह एवं सिवनी तांदुला तट बालोद में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद राज जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना किया।

कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नाव पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरवगाथा बताए ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके। सामाजिक, एकता, भाईचारे के साथ साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें। सामाजिक भवन में समाज के संगठन पर चर्चा होना चाहिए।

निषादराज केवट का वर्णन रामायण के अयोध्याकाण्ड में किया गया है।

मागी नाव न केवटु आना। कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना॥
चरन कमल रज कहुं सबु कहई। मानुष करनि मूरि कछु अहई॥

इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी, समाज के प्रमुख जन, ग्रामीण जन बड़ी संख्या मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *