राजनांदगांव में एक ही दिन में मिले 282 कोरोना केस, शहरी क्षेत्र में 178, पढ़िए कहां तक पहुंच गया ग्राफ

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ा है। चाहे शहर हो या गांव दोनों ओर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।11सितंबर को 288 पाज़िटिव मिला था वही आज 12 सितंबर की रात 8:00 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक आज एक ही दिन में 282 कोरोना के शिकार मरीज मिले तो वहीं इस जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 4786 हो चुकी है। वर्तमान में 2191 मरीज एक्टिव है तो 46मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना का ग्राप बढ़ता जा रहा हैं नियंत्रण होने का नाम ही नहीं ले रहा है देखिए आंकड़ा कहां कैसी है स्थिति,,,,,,