होटल के कर्मचारी को सांप ने डसा,जिला अस्पताल से रिफर के बाद रास्ते में मौत, परिजन बोले इतना बड़ा करोड़ों का अस्पताल किस काम का? देखिए पूरी खबर व वीडियो,,,

कैसे हुई घटना देखिए वीडियो

बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम सिवनी के रहने वाले संजय यादव 19 वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गई। वह बालोद आईटीआई के पास संचालित एक यादव होटल में काम करता था। घटना भी उसी होटल परिसर में हुई जहां वह ग्राहकों को चाय पिलाने के बाद एक जगह पर खड़ा था। अचानक कहीं से सांप आया और उनके पैर की उंगली को डस कर चला गया। आनन-फानन में होटल संचालक व अन्य लोगों ने उन्हें पास में ही 200 मीटर दूर जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका प्रारंभिक इलाज शुरू किया गया। फिर डॉक्टर ने कहा कि स्थिति बिगड़ रही है इसे रायपुर ले जाना पड़ेगा। आनन-फानन में परिजन उसे रायपुर ले जाने के लिए एंबुलेंस से रवाना किए। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कचांदुर के पास पहुंचे ही थे कि एंबुलेंस में ही संजय यादव ने दम तोड़ दिया।

पढ़ाई छोड़ चुका था युवक, रिश्तेदार के ही होटल में करता था काम


परिजनों ने बताया कि युवक पढ़ाई छोड़ चुका था और गरीब परिवार का होने के कारण घर चलाने में परिजनों की मदद करने वह अपने रिश्तेदार के होटल में ही चाय बांटने का काम करता था। पिता दशरथ यादव ने बताया कि उन्हें घटना की खबर बाद में मिली, तब तक बेटे को होटल संचालक अस्पताल ले आए थे। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में भी बच्चे का इलाज नहीं हो पाया और यहां से 1 घंटे बाद ही रिफर कर दिया गया। आधे रास्ते में बेटे ने दम तोड़ दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर करोड़ों का अस्पताल किस काम का है जहां तुरंत अस्पताल पहुंचाने के बाद भी मेरे बेटे की जान नहीं बचाई जा सकी। शाम 5 बजे बेटे को सांप ने डसा था। तत्काल अस्पताल ले गए थे। 1 घंटे बाद 6 बजे यहां से रिफर कर दिया गया। रास्ते में मौत हो गई। वापस यही लाया गया। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे बेटे के शव का पीएम हुआ।