Big ब्रेकिंग न्यूज़- 2 दिन पहले हुई थी मंदिर में ₹42000 के गहनों की चोरी, संदेही युवक ने मंदिर के भीतर लगा ली फांसी, पुलिस कार्रवाई पर भी उठा सवाल, डौंडीलोहारा की घटना
बालोद/ डौंडीलोहारा। 2 दिन पहले डौंडीलोहारा के महाकाली मंदिर में मूर्तियों से गहने चोरी हो गई थी। इस घटना की पुलिस छानबीन कर रही है तो वही मंदिर के ही सफाई करने वाले सेवक उचित राम मानकर निवासी धनगांव व मिश्री लाल कोसमा निवासी डौंडीलोहारा को पुलिस हिरासत में लिया गया था। इनमें से संदेही उचित राम मानकर ने मंदिर के भीतर परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना के बाद डौंडीलोहारा शहर में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस कार्यवाही पर भी सवाल उठने लगा है। परिजन व लोगों के बीच यह चर्चा है कि पूछताछ में युवक को चोरी का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तो वही शहर में आक्रोश का माहौल भी बन गया है।
ज्ञात हो कि पुराना बस स्टैंड डौंडीलोहारा के माता महाकाली मंदिर में कुछ दिन पहले ही लगभग ₹42000 के सोने-चांदी के गहनों की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए संदेही के रूप में उचित राम मानकर (मृतक) व मिश्रीलाल कोसमा दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।दोनों ही मंदिर परिसर में रहते थे। जिसमें से उचित ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। चोरी 8 जुलाई की रात में हुई थी। मंदिर के पुजारी ने चोरी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। उनका कहना था कि धनगांव का रहने वाला उचित मानकर 10 साल से मंदिर में ही रहता है। मंदिर की साफ सफाई व देखरेख करता है तो डौंडीलोहारा का रहने वाला मिश्रीलाल कोसमा तीन महीनों से रात में मंदिर में आकर सोता है।
घटना की रात को भी दोनों मंदिर में सोए थे। 9 जुलाई को सुबह उचित ने बताया कि मंदिर में चोरी हो गई है। माता के पहने हुए सोने के हार, सोने के झुमके, सोने की फुली, दान पेटी में रखे पैसे नहीं थे। लगभग ₹42000 की चोरी हुई थी। पुजारी का कहना था कि चाबी मंदिर में ही थी और दोनों वहीं सोए थे। इससे चोरी का संदेह दोनों पर ही था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों को काफी प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आ रही है। जिससे क्षुब्ध होकर ही उचित राम मानकर 26 साल ने फांसी लगा ली हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि हमने कोई प्रताड़ित नहीं किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि संदेह के आधार पर मृतक से सामान्य पूछताछ हुई थी फिर उसे छोड़ दिया गया था। मामले की जांच चल रही है।