04 अगस्त को जडीबुटी दिवस के रूप में बालोद जिले के विभिन्न स्थानों पर हुआ आयोजन

बालोद। आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के पावन अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला बालोद के द्वारा बालोद जिले के अंतर्गत आनेवाले शहर तथा गाँवो के आसपास में करीब 200 गिलोय के पौधे का वितरण रोपण किए गए एवं औषधीय पौधे का भी रोपण किया गया ।आज के इस पावन दिवस जो जड़ी-बूटी दिवस के रूप में प्रतिवर्ष पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता हैं ।इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे,जिसमें संजय अग्रवाल भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी के आवाहन में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम राजपूत जिला योग प्रभारी, मधुमाला कौशल जिला महिला विंग प्रभारी ,गैंद देशमुख, दिनेश कुंभज के कुशल मार्ग दर्शन मे सम्पन्न हुआ ।

जिसमे भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश आरदा एवं जिला योग प्रचारक भूपेंद्र धनकर कार्यक्रम को संचालित करने वाले एवम औषधि पौधों का संरक्षण व सुरक्षा देने वाले श्री केवल कामड़ी ,मुकेश देशमुख,संतोष देवांगन,तीरथ, भूषण,पीलूराम साहू योग शिक्षक एवं जिला मिडिया प्रभारी कमल कान्त साहू आदि ने सहभागिता प्रदान किये।