इस गांव में हो रहा है विशेष आयोजन कबड्डी के साथ पर्यावरण संरक्षण कर दे रहा है संदेश
दैनिक बालोद न्यूज़/डोंगरगांव।कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्थानों पर आकर्षक पुरस्कार के साथ किया जाता है लेकिन डोंगरगांव विकासखंड से लगा हुआ ग्राम रूदगांव में कबड्डी प्रतियोगिता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा। समिति के सदस्य ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन 13 फरवरी को युवाओं को खेल के प्रति जोड़कर रखना है साथ ही सभी जगह एक ही जैसा आयोजन होता है लेकिन हमारे यहां इस बार पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता अभियान के लिए एक कोशिश कर रहे हैं सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ साथ एक एक पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथियों को भी गुलदस्ता भेंट के स्थान पर एक पौधे दिया जायेगा।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजन में प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुयश नाहटा,चेतन साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासीदास साहू, जिला पंचायत सदस्य इन्दु साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, पार्षद डिकेश साहू, अटल सेना उपाध्यक्ष महेश्वर साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।