ट्रैवल हिस्ट्री- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तमिलनाडु से कोलकाता होकर फ्लाइट से पहुंचा था रायपुर, अफसरों को संक्रमित एरिया कोलकाता से चपेट में आने की आशंका

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के मड़ियाकट्टा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई है। पूछताछ में 30 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह तमिलनाडु की एक कंपनी में में नौकरी करता है। जहां से कुछ दिन पहले ही वह फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचे। रायपुर से पहले वह तमिलनाडु से कोलकाता गया। कोलकाता से दूसरी फ्लाइट के जरिए रायपुर आया था। कोलकाता में संक्रमण बढ़ रहा है। प्रशासन को आशंका है कि वही पर वह कोरोनावायरस की चपेट में आया होगा क्योंकि फ्लाइट में टिकट देने से पहले प्रांरभिक कोरोना टेस्ट होती है। वहां पर सभी जांच किए जाते हैं। वहां रिपोर्ट निगेटिव थी। कोलकाता आने के बाद वह कोरोना की चपेट में आया फिर रायपुर से वापस अपने गांव पहुंचा। पूछताछ कर उससे सफर के दौरान प्राइमरी संपर्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। तो वही व्यक्ति को इलाज के लिए जिला कोविड-19 अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है। खास बात यह भी है कि व्यक्ति के शरीर में कोई लक्षण पाया नहीं गया है। सिर्फ टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे प्रशासन को उम्मीद है कि यह जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।