भगवान को सताने लगा कोरोना का भय स्वयं पहुंचे कोरोना जांच करवाने
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम हर तरफ मचा रखा है लगातार कोरोना अपने गिरफ्त मे छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर रायपुर बिलासपुर, दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव,कोरबा रायगढ़ में फैला हुआ है पुरे प्रदेश में शासन प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू कर कर धार्मिक, राजनीतिक आयोजन,रैली पर प्रतिबंध लगा दिया है सभी तरफ आम जन प्रतिदिन कोरोना जांच करवा रहे हैं अबतक तो आप सभी आमलोगों को कोरोना टेस्ट करवाते देखें होंगे लेकिन नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय देखने वालों में हड़कंप मच गया कि भगवान श्रीराम जी व भगवान हनुमान जी अपना कोरोना टेस्ट करवाने पहुंचे है भगवान श्रीराम ,भगवान हनुमान को देखकर लोग समझ नहीं पा रहे थे हो क्या रहा है लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि ये लोगो गांव शहर में भगवान के वेशभूषा में घुम घूमकर गाना बजाना करके जीवन यापन करने वाले लोग हैं।
भगवान के वेशभूषा में गांव शहर में घूम घूम कर जीवन यापन करते हैं
भगवान के वेशभूषा में कृष्णा पिता देवाप्पा उम्र 22 वर्ष ,मानकेश पिता शंकर अप्पा उम्र 18वर्ष,देवाप्पा पिता मारुति उम्र 40 वर्ष, मंजु पिता देवाप्पा उम्र 30 वर्ष चरौदा भिलाई का रहने वाले हैं जिसका एक नाटक मंडली हैं। दरअसल डोंगरगांव में घूम रहे नाटक मंडली को डोंगरगांव पुलिस द्वारा कोरोना जांच करवाने कहा गया ।
फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर अपना कोरोना जांच करवाने के लिए डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी से मिले फिर डां अशोक बसोड के द्वारा सभी नाटक मंडली के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर अपने मंडली लेकर नगर की ओर चले गए।