मुख्यमंत्री को राखी भेजकर फेडरेशन की शिक्षिका बहनों ने मांग पूरी करने की मांगी उपहार
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा व प्रांतीय संगठन के आह्वान पर इस मुहिम में जिला- राजनांदगांव के समस्त सहायक शिक्षिकाओं ने राखी भेजकर जनघोषणा पत्र में किये वादे को उपहार स्वरूप प्रदान करने एक संदेश छत्तीसगढ़ के मुखिया- भूपेश बघेल जी व स्वास्थ्य मंत्री – टी. एस. सिंहदेव जी से किया हैं l
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में वर्ग-03 की वेतन विसंगति को दूर करने, एक ही पद में प्रमोशन से वंचित शिक्षको को 10 वर्ष की सेवा की गणना कर क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया गया था। लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कुछ हासिल नही हुआ, इस अभियान को पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षिका बहनो ने राखी भेजकर याद दिलाते हुए सरकार से अपनी बहन होने की भाव को रख मांग की है, और कहा है कि छत्तीसगढ़ की सभी बेटी रक्षाबंधन में भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने सुरक्षा का आशीर्वाद मांगती है, इसलिए हम भी अपने सरकार रूपी भाई को याद किये हैं।
विगत 22-23 वर्षों में सहायक शिक्षकों को एक ही पद में रहकर कार्य करना पड़ रहा है
जबकि 10 वर्ष में सीनियर शिक्षकों उच्चतर वेतनमान मिलता है, और अन्य विभाग में भी पदोन्नति न मिलने पर उच्चतर वेतन मान दिया जाता है, साथ ही संविलियन के समय वर्ग-03 के वेतन में भारी विसंगति वेतन स्केल बना, जो संविलियन के होने पर भी कुछ भी फायदा नही हुआ, यही बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सोशल मीडिया में कही थी,कि वर्ग-03 के वेतन में काफी अंतर है, जिसे जन घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था। आज छत्तीसगढ़ फेडरेशन से जुड़े सभी बहनो ने प्रदेश के मुखिया के पास संवेदना को प्रकट करते हुए रखी भेजकर इस आशय को स्पष्ट कर दिया है,कि अब भी सहायक शिक्षक लाभ से वंचित हैं। वर्ष 1998 में नियुक्त कई ऐसे भी शिक्षक वर्ग है, जिन्हें 23 वर्ष हो गए और रिटायरमेंट के कगार पर पहुंच गए है, यदि समय रहते मांग पूरी नही हुई तो सरकारी कर्मचारी होने का मतलब समाप्त हो जाएगा और शिक्षकों के परिवार को दर-दर की ठोकर खाने पड़ सकते है, ये स्थिति तब और भयावह हो जाती है, जब पूरे देश मे 2004 के बाद के समस्त कर्मचारी का पुरानी पेंशन भी बंद है, ऐसे में समय मे यदि इन जैसे गंभीर मांगों को पूरा नही किया गया, तो परिवार सड़क पर आ जाएगा।
ये हक केवल मांग नही है बल्कि ये संविधान के अनुरूप कर्मचारियों का हक है, जिसे आज पर्यन्त तक प्रशासन के द्वारा अनदेखी की गई।
राजनांदगांव जिले के सभी 09 ब्लॉको की सभी बहने आज मजबूर है,और आशा भी है कि इस बार 2020 की राखी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अपनी छोटी बहनों की मांग पूरी करने की उपहार जरूर मिलेगी,इसी आशा और विश्वास से एक अभियान पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाया जा रहा हैं।
इस अभियान में राजनांदगांव जिला के सभी 09 विकासखंड सम्मिलित हैं
- मानपुर,मोहला,अंबागढ़ चौकी,छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़ व छुईखदान के महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीगण के साथ ही फेडरेशन संगठन से जुड़े समस्त शिक्षिका बहनों के द्वारा मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री जी से प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों की विगत 23 वर्षों से चली आ रही- “वेतन विसंगति दूर करने” व “क्रमोन्नति वेतनमान” की मांग को पूरा करने हेतु निवेदन करने का यह अभियान लगातार किया जा रहा है। इस अभियान में प्रमुख रूप से फेडरेशन राजनांदगांव जिला के महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, जिला संयोजक- मंजू देवांगन, माला गौतम, सरिता खान, नेहा खंडेलवाल, जिला सचिव- अंजुषा वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष- लक्ष्मी गेडाम, जिला संरक्षक सीतापाल, अनीता साहू, मधुबाला यादव, करुणा मेश्राम ,रेणुका सलामे सहित हजारों शिक्षिकाएं शामिल हैं।