एक तरफ शासन प्रशासन पर्यावरण बचाने के लिए योजना चला रहे हैं इधर चंद रूपयों के लालच में तीन हरे भरे आम के पेड़ों को बली चढ़ा दिया
ग्रामीण के शिकायत के बाद पटवारी ने मौके पर पहुंच कर आम के लकड़ी का जब्तीनामा बनाया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। एक तरफ शासन-प्रशासन पर्यावरण बचाने की बेजोड़ कोशिश कर रहे हैं लोगों को घर-घर तक पौधा पहुंचा कर पर्यावरण को बढ़ावा देने की कोशिश करें तो दूसरी ओर ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत देवगहन में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई आज भी जारी है। आखिर किसके संरक्षण में इन अवैध काम करने वाले को बढ़ावा दिया जा रहा है आखिर क्यों उन पर कड़ाई से करवाई नहीं हो पा रहा आज भी जिले में कई ऐसे लकड़ी ठेकेदार सक्रिय हैं जो भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर पेड़ों को काट ले जाते हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नहीं करते।
लोकेंद्र साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवगहन की शिकायत पर हुआ कार्यवाही
ग्राम पंचायत देवगहन में पूर्व सरपंच लोकेंद्र साहू ने सूचना देते हुए बताया कि गांव के खूबलाल ठेठवार आ. गंगाप्रसाद ठेठवार के खेत में अवैध रूप से फलदार तीध आम के पेड़ों को काटा जा रहा है सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आते हुए अपनी टीम को सूचित किया। की ग्राम देवगहन में खुबलाल ठेठावर के बाड़ी में अवैध रूप से फलदार आम के पेड़ों की कटाई किया गया है जांच में प्रतिभा सोनी हल्का पटवारी देवगहन के उक्त जगह में जाकर पंचनामा तैयार कर गवाह ग्राम पंचायत देवगहन सरपंच बीरम बाई, कमलेश कुमार लोकेंद्र साहू की उपस्थिति में सभी कटे हुए पेड़ों कि नाप जोख कर पंचायत को सुपुर्द कर दिया।
हल्का पटवारी प्रतिभा सोनी ने बताया कि
जानकारी मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार किया जिसमे 3 आम के पेड़ कटा हुआ पाया गया जिसका नाप जोक कर पंचायत के सुपुर्द किया गया। अब आगे कार्यवाही के लिए सक्षम अधिकारी को रिपोर्ट सौंपा जाएगा तत्पश्चात आगे की कारवाही किया जाएगा।