बिग ब्रेकिंग: आखिर मुख्यमंत्री ने आखिरी दांव खेल दी ,अब कर्मचारियों को 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ता (डीए) देने का घोषणा कर ही दिए साथ ही जनवरी माह से एरियर्स भी देंगे
कर्मचारियों के डीए घोषणा होने से खुशी की लहर दौड़ गई
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को लुभाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. सीएम शिवराज ने कहा, ‘हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारी हितैषी सरकार रही है. कर्मचारियों के हितों में हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं. पिछले दिनों मैनें घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे. 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे. छठा वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों के वेतन में भी समान वृद्धि की जाएगी।.