नगर में निकली भगवान भोलेनाथ की पालकी पुरा नगर शिवमय व बम भोले से गुंज उठा

नगर में हुआ जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया भगवान शिव शंकर जी का

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।श्रावण मास मनाते हुए डोंगरगांव शिव भक्तों द्वारा शनिवार शिव शंकर शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से मनाया गया 6 अगस्त दोपहर 1 बजे किल्लापारा हनुमान मंदिर से बोल बम जय महाकाल जय भोलेनाथ के जयकारे के साथ शोभायात्रा विशेष रूप से बाबा महाकाल उज्जैन के राजस्वरूप श्री चंद्रमौलेश्वर महादेव की पालकी का नगर भ्रमण होते हुए यह पहला अवसर है कि डोंगरगांव के शिवभक्तों को बाबा के इस दिव्य स्वरूप और पालकी का दर्शन हुआ इस पालकी में सवार बाबा का विशेष श्रंगार और दिव्यता के दर्शन के साथ साथ पालकी उठाने का पुण्य लाभ भी लोगो को मिला शोभायात्रा में दुर्ग के शिवभक्तों का सुमधुर भजन भी सुनने मिला इसके अलावा राजनांदगांव के शिव उपासक भी पालकी की सेवा और दर्शन के लिए डोंगरगांव नगर में आया था ।

आयोजन समिति बाबा महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित सावन महीने में शिव आराधना के साथ साथ बाबा महाकाल की पालकी के डोंगरगांव आगमन पर पूरा शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के धर्मालु की ऐतिहासिक भीड़ शामिल हुए थे महाकाल के राजा स्वरूप श्री चंद्रमौलेश्वर की पालकी हनुमान मंदिर किल्ला पारा से सदर लाइन फोहारा चौक चौकी रोड श्री राम द्वार पुराना बस स्टैंड बाजार चौक होते हुए चंडी मंदिर हांडी पसरा शिव मंदिर के पास बाजे गाजे धुमाल व मधुर संगीत और भक्ति के साथ झूमते हुए महाकाल के भक्तों की हजारों में उपस्थिति थी बाबा चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी का जगह जगह स्वागत और आरती तथा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया शनिवार का दिन शहर में धर्ममय माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *