सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में लगे शिक्षक के पास अपने डाटा सुधराने ग्रामीण ने कहा, जिस पर शिक्षक ने असमर्थता जताने पर ग्रामीण के द्वारा आवेश में आकर गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी, थाना में मामला दर्ज

गुंडरदेही ब्लॉक के खेरूद गांव में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में काम कर रहे शिक्षक की डाटा सुधरवाने पहुँचे युवक ने कर दी पिटाई शासकीय कार्य मे बाधा समते विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबध्द

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद जिले अंतर्गत गुंडरदेही ब्लॉक के खेरूद गांव में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में काम कर रहे शिक्षक की डाटा सुधरवाने पहुँचे युवक ने कर दी पिटाई।


शिक्षक बलराम बंजारे के अनुसार खेरुद गांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुंडरदेही द्वारा प्रधान पाठक बलराम बंजारे का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है जिसका काम आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के मदद से किया जा रहा है जिसके चलते गांव के ही पुरानिक साहू पिता राधेलाल साहू का भी डाटा एक सप्ताह पूर्व फिल्प कर लिया गया था,एक सप्ताह बाद पुरानिक साहू स्कूल पहुँचा और अपना राशन कार्ड का डाटा सुधरवाने की बात शिक्षक बलराम बंजारे के पास रखी तो शिक्षक ने बताया कि डाटा अपलोड हो गया है हमारे बस में कुछ भी नही है इस बात से नाराज पुरानिक साहू में शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद थाने पहुँच शिक्षक ने पुरानिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया,बहरहाल गुंडरदेही पुलिस ने पूरे मामले में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कुल में पदस्थ मैडम के बयान के आधार पर धारा 186,332, 353 , के तहत मामला दर्ज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *