हल्दी और माहुद में किसान कुटीर भवन का किया भूमिपूजन कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि पहले उद्योगपतियों की सरकार थी, अब किसानों की है
छत्तीसगढ़ शासन के योजनाएं आम जनता मानस तक पहुंच रहे हैं
दैनिक बालोद न्यूज।आज सेवा सहकारी समिति प्रांगण हल्दी और माहुद (ब) में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन किया। इस दौरान भूमिपूजन समारोह के अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी देशलहरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. नारायण साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजराज साहू, श्रीमती ममता चंद्राकर, संजय बारले, आलोक तिवारी, गैंदलाल ठाकुर शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि
पहले उद्योगपतियों की सरकार थी अब किसानों की सरकार है। गाय के गोबर खरीदने से लेकर गोबर से पेंट बनाने का काम राज्य सरकार के नेतृत्व में हुआ है। छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहारों और हमारी संस्कृति को समृद्ध करने की दिशा में काम किया गया। छत्तीसगढ़ के लोगों को सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी कर पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदा। अब प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। 90 प्रतिशत से ज्यादा का काम किसानों की हित में किया जा चुका है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) स्थापित किया जा रहा है। इससे कच्चे माल के स्त्रोत और स्थानीय मार्केटिंग को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। अब महिलाएं और युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिलेगा। हमारे छत्तीसगढ़ के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।