अगर आप इस रास्ते पर जा रहें हो तो हो जाओ सावधान, एक माह के अंदर इसी जगह पर अब-तक लगभग 05 की हो गई है मौत , 15 वर्षीय नगर के नाबालिग छात्र भी इसी जगह पर जबरदस्त दुर्घटना से मौत के मुंह में समा गए
आये दिन हो रहे लोग दुर्घटना के शिकार ,आस पास के ग्रामीण हुए आक्रोषित
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।लगातार सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है डोंगरगांव के से लगे ग्राम अम्लीडीह के समीप एबीस कंपनी के सामने ही फिर सड़क दुर्घटना में 21 अप्रैल को रात्रि 7:00 बजे डोंगरगांव सेवतापारा निवासी मोनीश जांगड़े पिता भुनेश जांगड़े 15 वर्षीय का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है मोनिश अपने दोस्त अथर्व कटकवार के साथ राजनादगांव से वापसी डोंगरगांव अपने घर आ रहे थे तभी एबीस कंपनी और झंकार ढाबा के सामने बाइक सवार मोनीश और उनके दोस्त अपने बाइक पर थे अचानक एक अज्ञात गाड़ी से जबरदस्त टक्कर हुई जिससे उनके सिर हाथ पैर अंदरूनी भागों में चोट आई थी घटनास्थल में मोनिस के सिर से खून ज्यादा मात्रा में बह गया था जिसे जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए ले जा रहा था जो रास्ते में ही दम तोड़ दिया दूसरे उनके दोस्त अथर्व को भी गंभीर चोट आई है जिसे संजीवनी अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है लगातार हो रहे यहां पर एक की बात एक की मौत से आसपास के ग्रामीण बहुत ही ज्यादा भयभीत है इस घटना के बाद डोंगरगांव में पता चलते ही उनके परिवार में दुख का पहाड़ टूट गया रात्रि में हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में फिर एक बाईक सवार की मौत की खबर है। यह हादसा टला लोगों के लिए डेथ स्पॉट बने अमलीडीह के पास एबीस फैक्ट्री के सामने की है।
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से लेकर मानपुर तक तेज व लापरवाही से चल रहे भारी वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढ़ते जा रही है। इसके कारण सडक़ हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज एक बार फिर तेज रफ्तार चलते फिर एक नवयुवक को चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
उक्त हादसा डोंगरगांव – राजनांदगांव मार्ग पर स्थित एबीस फैक्ट्री अमलीडीह के सामने की है
यहां पर एक माह के भीतर तीध से चार मौत हो गई है अधिकांश सडक़ दुर्घटना होते ही रहता है। यहां पर फैक्ट्री होने के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहती है। वहीं फैक्ट्री और होटल के अंदर आने जाने वाले भारी वाहनों के कारण भी स्टेट हाइवे में लगातार भीड़भाड़ बने रहती है। 2 दिन पहले ही इसी जगह पर जल संसाधन मोगरा बैराज डोंगरगांव के सहायक लिपिक शंकर लाल वर्मा का भी सड़क दुर्घटना से मौत हो गई थी यहां पर एक के बाद एक की मौत होते जा रहा है परंतु डोंगरगांव क्षेत्र के कोई भी छोटे बड़े नेताओ और जन प्रतिनिधि की दबी जुबान नहीं खुल रहा है जब की अन्य विषयों पर कोई भी बात हो तो नेताओं के द्वारा धरना चक्का जाम जैसे एक से एक बड़ा प्रदर्शन करते अक्सर देखा गया है जबकि एक के बाद एक की मौत के बाद भी इस कंपनी के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठ रहा है यहां पर 4 से 5 मौत एक ही माह में हो गई है जिससे क्षेत्रवासी भी काफी भयभीत है यहां पर एबीस कंपनी के अलावा धन लक्ष्मी पेपर मिल जैसे बड़े कारखाना होने के बाद भी स्पीड ब्रेकर से लेकर इस मार्ग पर किसी प्रकार का बेरी गेट एक भी नहीं रखा गया है जिससे आए दिन यहां पर बेलगाम तेज रफ्तार से गाड़ी चलती है जिसके कारण इस मार्ग पर खूनी रफ्तार से एक के बाद एक की जाने जा रही है आसपास के ग्रामीणों आक्रोशित होकर इस कंपनी के खिलाफ शीघ्र ही चक्का जाम कर आंदोलन करने की योजना बना रही है पुलिस ने अज्ञात गाड़ी वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर खोजबीन जांच कर रही है।