अनियमित व संविदा कर्मचारियों ने दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव को मनोकामना नारियल व ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ सरकार से नियमित करवाने की रखीं मांग

चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में नियमितिकरण करने का वादा किया था जिसे यादा दिलवाते हुए मांग रखा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अनियमित व संविदा अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अस्पताल में जीवन दीप समिति के बैठक में दलेश्वर साहू विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पहुंचे थे तभी अस्पताल के अनियमित कर्मचारियों के द्वारा विधायक को मनोकामना फल व ज्ञापन सौंपकर समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग रखें संविदा कर्मियों ने विधायक को उनके कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को सत्ता व सरकार बनने के बाद नियमित करने का वादा किया गया था लेकिन सरकार पूर्ण होने के बाद भी किसी भी अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया है जिस पर विधायक को संज्ञान में लेकर शासन के समक्ष हमारे इस मांगों को रखतें हुए नियमितिकरण करने की मांग रखें। वहीं वैश्विक महामारी के दौरान हम अपने कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बिना डरे बिना पीछे हटे डटकर लड़ें हम मैं से अनेकों कोविड 19 के शिकार भी हुए कई हमारे साथी इस कोविड में अपना जान गवा दिए लेकिन आज भी हम अपने नियमितीकरण के आंस में सरकार से लगाएं बैठे हुए हैं।
वहीं विधायक दलेश्वर साहू ने भी अनियमित अधिकारी कर्मचारी के इस मांग को शासन तक पहुंचाकर नियमितिकरण करने के लिए मांग रखुंगा और आप लोगों के जायज मांगों को पुरा करवाने का कोशिश करने का आश्वास्त किया।

विधायक से मुलाकात व ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से राकेश कुमार कुर्रे बीपीएम, भावना वाजपेई एकाउंटेंट एनएचएम ,रवि वैष्णव बीडीएम,डां किरण गायकवाड़ ,डां मीनू पाटिला, सौरभ बघेल,संतोष देशलहरे ,देव कुमार साहू गिरधर लाल जेएसए, खुशबू मंडावी फार्मासिस्ट सहित अनियमित कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *